विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण : डाॅ. मीना

WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण : डाॅ. मीना


धाैलपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 76 वां स्थापना दिवस, महाविद्यालय में संगोष्ठी आयोजितधौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर द्वारा मंगलवार को संगठन का 76 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर धौलपुर शहर के महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जयपुर प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर मीना ने कहा कि यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद् समय-समय पर आन्दोलन चलाता रहा है।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण साथ लेकर चलने वाला छात्र संगठन है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात, प्राचीन परंपराओं के गौरव और गौरव को ध्यान में रखते हुए, पूरे देश ने अपने राष्ट्र को सभी परिस्थितियों और बाधाओं से मुक्त, आधुनिक और विकसित बनाने का सपना देखा। इस सपने को साकार करने के लिए, ऐसे दृढ़ विश्वास से ओतप्रोत कुछ युवाओं ने देश भर के कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसरों में एक आंदोलन की शुरुआत की। इन गतिविधियों का एक राष्ट्रीय मंच औपचारिक रूप से 9 जुलाई, 1949 को एक छात्र संगठन-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के रूप में पंजीकृत किया गया। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। इस मौके पर जिला प्रमुख डॉ. पीएस तिवारी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अंकित सेन जिला एसएफएस प्रमुख विष्णु भारद्वाज, नगर मंत्री योगेश मीणा, नगर सह मंत्री नीरज शर्मा एवं प्रमोद राठौड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप कुमार वर्मा / डॉ.ईश्वर बैरागी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story