अमरापुर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन का ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव
जयपुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेल सेवा का ढेहर का बालाजी स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेल सेवा 29 फरवरी से ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 6.11 बजे आगमन व 6.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेल सेवा एक मार्च से ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 08.38 बजे आगमन व 08.40 बजे प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।