धर्मेंद्र गोस्वामी बने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार
रांची, 6 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रेस सलाहकार के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी को नियुक्त किया गया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह पद गैर संवर्गीय होगा तथा पद धारक का कार्यकाल मुख्यमंत्री की इच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल तक सीमित रहेगा।
धर्मेंद्र गोस्वामी सरायकेला खरसांवा के श्रीनाथ विश्वविद्यालय के नजदीक, आदित्यपुर मांझी टोला के रहने वाले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।