जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ देंगे इस्तीफा, संभागीय आयुक्त से करेंगे भेंट
चित्तौड़गढ़, 11 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश धाकड़ जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। विधायक बनने के बाद नियमानुसार एक ही संवैधानिक पद पर रह सकते हैं। ऐसे में जयपुर जाने से पूर्व सोमवार देर शाम अथवा मंगलवार सुबह संभागीय आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इसके धाकड़ बाद में जयपुर जाएंगे और विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ को भाजपा ने एक बार फिर से बेगूं से टिकट देते हुए विश्वास जताया था। इस पर धाकड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्रसिंह विधूड़ी को 50 हजार से अधिक मतों से हरा कर एक रिकॉर्ड बनाया। जिला प्रमुख रहने के दौरान विधायक भी चुने गए हैं। ऐसे में एक ही संवैधानिक पद पर रहने का नियम है। विधायक सुरेश धाकड़ अब जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा देंगे इस्तीफा देने जा रहे हैं। गौर तलब है कि सुरेश धाकड़ ने आज ही के दिन 11 दिसंबर को जिला प्रमुख पद की शपथ ली थी
हिन्दुस्तान समाचार/अखिल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।