डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने किया मतदान
जयपुर, 19 अप्रैल (हि. स.)। राजस्थान में लोकसभा चुनावों के प्रथम चरण के तहत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने शुक्रवार को धर्मपत्नी अनीता साहू के साथ जयपुर शहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना मतदान किया।
साहू ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राजकीय सेठ आनंदी लाल पोद्दरी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बूथ संख्या 25 के केन्द्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डीजीपी ने इस अवसर पर प्रदेश के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि निर्वाचन विभाग के लाखों कर्मचारी कई महिनों से इस व्यवस्था में लगे है कि सभी मतदाता आराम से मतदान कर सके। ऐसे में सभी मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर आवश्यक रूप से मतदान करे ।
हिंदुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।