राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष


राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू बने आरपीएससी के नए अध्यक्ष


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। साहू की जगह अब प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति होगी।

यूआर साहू 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं। वे 11 फरवरी 2024 को राजस्थान के डीजीपी बने थे। साहू की छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी के रूप में मानी जाती है। आरपीएससी अध्यक्ष का पद पिछले साल एक अगस्त 2024 को संजय श्रोत्रिय के रिटायरमेंट के बाद से खाली था। तब से सदस्य कैलाशचंद मीणा कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। अब 10 महीने बाद आयोग को फुल टाइम अध्यक्ष मिला है। यूआर साहू फिलहाल 61 साल के हैं और आयोग अध्यक्ष के पद पर अधिकतम आयु 62 साल तय है। ऐसे में वे इस पद पर करीब एक साल तक रहेंगे। उनकी जन्मतिथि 20 जून 1964 है। आरपीएससी में लगातार तीसरी बार किसी रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को फुल टाइम चेयरमैन बनाया गया है। इससे पहले संजय क्षोत्रिय और भूपेंद्र यादव भी इस पद पर रह चुके हैं। आरपीएससी की साख बीते कुछ वर्षों में पेपर लीक, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते प्रभावित हुई है। यूआर साहू के सामने आयोग की छवि सुधारने और पारदर्शिता बहाल करने की चुनौती होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story