नवनियुक्त डीजीपी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट

WhatsApp Channel Join Now
नवनियुक्त डीजीपी ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट


जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने शनिवार को शासन सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री को पदभार ग्रहण की जानकारी दी।

भेंट के दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने डीजीपी राजीव शर्मा को नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में वे अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश की कानून व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा, और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों ही अधिकारियों ने राज्य में अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई।

डीजीपी शर्मा ने भरोसा दिलाया कि पुलिस विभाग जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा और पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रणाली को बढ़ावा देगा।

यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन मिलकर प्रदेश को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story