चार आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क

WhatsApp Channel Join Now
चार आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क


जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सोमवार सुबह पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में चार आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

मिश्रा ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में स्पेशल निदेशक के पद पर तैनात डीसी जैन को डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कालूराम रावत और मुख्यमंत्री कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा को विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी डिस्क और प्रशस्ति रोल प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक (साइबर सुरक्षा) डॉ रवि प्रकाश मेहरडा सहित पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

एडीजी वी के सिंह ने आईपीएस एसोसिएशन की ओर से डीसी जैन की उनके विशिष्ट योगदान के लिए सराहना की। समारोह का संचालन महानिरीक्षक अशोक गुप्ता ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story