गणेश मंदिरों में बीस मार्च को भक्त गणपति के संग होली खेलेंगे
जयपुर, 18 मार्च (हि.स.)। राजधानी जयपुर के सभी गणेश मंदिरों में बीस मार्च को फागोत्सव का आयोजन होगा। मोती डूंगरी गणेश जी,नहर के गणेशजी, परकोटा गणेश जी समेत अन्य गणेश मंदिरों में भक्त गणपति के संग होली खेलेंगे। इस मौके पर पर प्रथम पूज्य का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाकर गुलाल व पिचकारियों से झांकी सजाई जाएगी। इस दिन बुध पुष्य नक्षत्र होने से सुबह गणेश जी की पुष्य नक्षत्र अभिषेक होगा।
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में भगवान गणेशजी को केसरिया की नई पोशाक और साफा धारण कराया जाएगा। गणेश जी महाराज शाम 5 बजे भक्तों के संग गुलाल, फूल और गुलाल गोटे से होली खेलते नजर आएंगे। शाम 6 बजे से मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। फाग उत्सव में शेखावाटी के लोक कलाकार डफ और चंग की थाप पर अपनी प्रस्तुति से गजानन को रिझाएंगे।
ब्रह्मपुरी माउंट रोड स्थित प्राचीन दाहिनी सूंड व दक्षिण मुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में फागोत्सव मनाया जाएगा। सुबह मंगला झांकी के साथ ही गणेश जी महाराज के गुलाल, ढप-चंग, पिचकारियों से सजी फागणिया झांकी के दर्शन होंगे। मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में दोपहर 2 बजे से कलाकार लोक नृत्यों व गायन से गणेश जी महाराज को रिझाएंगे। मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि शाम 7 बजे से देर रात्रि तक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं चांदपोल परकोटा वाले गणेशजी मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन होगा। पंडित राहुल शर्मा के सान्निध्य में सुबह 9 बजे भगवान गणेश जी का पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि मंदिर में गणेश जी महाराज भक्तों के संग गुलाल व अबीर से होली खेलते नजर आएंगे। दोपहर 12 से शाम 5 बजे से भक्त फाग के गीत व भजनों की प्रस्तुति देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।