जाेधपुर के शिवालयों में उमड़े भोलेबाबा के भक्त, कई तरह से अभिषेक

WhatsApp Channel Join Now
जाेधपुर के शिवालयों में उमड़े भोलेबाबा के भक्त, कई तरह से अभिषेक


जोधपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। शहर में आज सावन की तीसरे सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बारिश के चलते भी भक्तजन शिवजी का अभिषेक करने पहुंचे। आज तीसरे सोमवार पर भी लोगों ने व्रतोपवास किया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ शिवालयों में देखी गई, मगर दोपहर बाद कम पड़ गई। भारी बारिश के चलते लोग शिवालयों तक नहीं पहुंचे।

शहर के अचलनाथ महादेव मंदिर, भूतनाथ, उम्मदे उद्यान शिव मंदिर, रातानाडा शिव मंदिर, चांदपोल उपकेश्वर महादेव मदिर सहित कई शिव मंदिरों में आज सुबह बालक- बालिकाओं सहित युवाओं और युवतियों ने भगवान भोलेनाथ का जल, दूध से अभिषेक किया। कई शिवमंदिरों में पंचामृत से अभिषेक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story