रोलसाबसर का युवा पीढी को संस्कारिता करने में रहा अतुलनीय योगदान:देवनानी

WhatsApp Channel Join Now
रोलसाबसर का युवा पीढी को संस्कारिता करने में रहा अतुलनीय योगदान:देवनानी


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। राजस्थान विधान सभा अध्य‍क्ष वासुदेव देवनानी मंगलवार को सांय यहां झोटवाडा में भगवान सिंह रोलसाबसर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

देवनानी ने कहा कि भगवान सिंह रोलसाबसर ने सामाजिक उत्थान और युवा पीढ़ी को संस्कारित करने के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया। वे एक समर्पित संगठनकर्ता, दूरदृष्टा चिंतक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उनका जीवन मूल्यों, सेवा और अनुशासन की मिसाल रहा। उन्होंने कहा कि श्री क्षत्रिय युवक संघ को सुदृढ़ बनाने और समाज में राष्ट्रीयता एवं संस्कृति के प्रति चेतना जागृत करने में भगवान सिंह की भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

देवनानी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों एवं अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story