देवनानी ने माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना

WhatsApp Channel Join Now
देवनानी ने माता त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर की प्रदेश की खुशहाली की कामना


बांसवाड़ा, 6 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को बांसवाड़ा स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

देवनानी रविवार को प्रातः जयपुर से वायुयान द्वारा उदयपुर पहुंचें, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा बांसवाड़ा गये। देवनानी रविवार को उदयपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का सोमवार को सांय वायुयान से जयपुर आने का कार्यक्रम है। देवनानी ने कहा है कि माया, मध, भोग से विरक्त रहकर ही सफल जीवन जिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चातुर्मास मानव जीवन का प्रेरणा स्रोत है। जीवन जीने की कला आध्यात्म से ही सीखी जा सकती है। श्री देवनानी शनिवार को सांय जयपुर में नारायण सिंह सर्किल स्थित नसिया में अहरम ध्यान योग संध्या समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर ध्यान योग संध्या का शुभारंभ किया। श्री देवनानी ने संत श्री प्रणम्य सागर से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जैन समाज के गणमान्य लोगों ने देवनानी का साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। देवनानी ने कहा कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां जैन धर्म के सिद्धांतों को आचरण में लाकर जीवन निर्वाह कर रही है। निष्काम भाव से जीवन भारतीय सनातन संस्कृति में जिया जा सकता है। देवनानी का मानना था कि साधना कभी व्यर्थ नहीं जाती है। मन को साधने की आवश्यकता है। संतों के वचनों का मनन करें और उन्हें अपने जीवन में आचरण में लाकर संसार रूपी सागर की नैया को आसानी से पार किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story