देवनानी ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष बिरला को दी शुभकामनाएं
जयपुर, 26 जून (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए ओम बिरला को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
देवनानी ने कहा है कि लोकसभा के अध्यक्ष पद पर बिरला के निर्वाचन से राजस्थान प्रदेश का गौरव बढ़ा है। सर्वसम्मति से बिरला का निर्वाचन स्वागत योग्य कदम है। सत्रहवीं लोकसभा के सदन संचालन में बिरला ने बेहतर भूमिका निभाई थी। इस बार भी बिरला के नेतृत्व में सदन का संचालन कुशलतापूर्वक चलेगा। देवनानी ने कहा है कि बिरला का लोकसभा में लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर राजस्थान प्रदेशवासियों का मान और गौरव बढा है। पूरे देश में राजस्थान प्रदेश के लिये ये सम्मानजनक है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।