सस्ते व सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयासरत रहें अधिवक्ता - देवनानी

WhatsApp Channel Join Now
सस्ते व सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयासरत रहें अधिवक्ता - देवनानी


उदयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की महत्वपूर्ण धुरी हैं और न्याय के प्रति विश्वास बनाए रखने में उनकी भूमिका अति महत्वपूर्ण है। अधिवक्ताओं को अपने कार्य में शुचिता, सौहार्द और संवेदनशीलता का समन्वय करते हुए पीड़ित और जरूरतमंद को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

शनिवार को उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित उदयपुर बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देवनानी ने यह संदेश दिया। समारोह की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य जस्टिस रामचंद्रसिंह झाला एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. प्रवीण खंडेलवाल रहे।

समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रभानसिंह शक्तावत ने नवीन अध्यक्ष जितेंद्र जैन को शपथ दिलाई। अध्यक्ष जैन ने महासचिव सहित नई कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि अधिवक्ता का कार्य केवल मुकदमा जीतने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि न्याय की सुनिश्चितता ही सर्वोपरि लक्ष्य होना चाहिए।

उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था के ऐतिहासिक संदर्भ, स्वतंत्रता संग्राम में अधिवक्ताओं की भूमिका और आजादी के बाद संविधान निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने न्याय की देवी की आंखों पर लगी पट्टी हटाकर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की है।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की लंबित मांग के समर्थन में सहायता की अपील की, जिस पर देवनानी ने आश्वासन दिया कि वे बार प्रतिनिधिमंडल के जयपुर आगमन पर मुख्यमंत्री और कानून मंत्री से मुलाकात कर सेतु की भूमिका निभाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story