आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के चुनाव में देवकिशन जिला अध्यक्ष निर्वाचित
भीलवाड़ा, 26 मई (हि.स.)। आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा -शाहपुरा के चुनाव रविवार को कादीसहना में संपन्न हुए, जिसमें जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की घोषणा की गई। इसमें देवकिशन आचार्य पुन जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। समारोह में जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा और जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले के करीब 750 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लिया। इस मोके पर जिलाध्यक्ष को घोड़ी पर बैठाकर गांव में शोभायात्रा निकाली गई।
समारोह की शुरुआत में उपस्थित प्रतिनिधियों ने समाज के विकास और एकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज की एकता और उन्नति के लिए ऐसे चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इससे नेतृत्व को मजबूत बनाने और समाज की सेवा में बेहतर कार्य करने का अवसर मिलता है।चुनाव प्रक्रिया और परिणाम चुनाव प्रक्रिया का संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मूलचंद आचार्य ने सभी का स्वागत करते हुए प्रक्रिया प्रारंभ की तो अध्यक्ष पद के पांचों प्रत्याशियों में से चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इस पर देवकिशन आचार्य को जिला अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। आचार्य ने समाज की सेवा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया।
जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी में असाधारण प्रतिभा है और उन्हें प्रोत्साहित करना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने भी अपने अनुभव साझा किए और समाज के विकास में योगदान देने का वचन दिया। अंत में, सभी प्रतिनिधियों ने मिलकर समाज की एकता और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समापन पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य तथा जिला महासचिव रामगोपाल आचार्य ने कहा कि हम मिलकर समाज की उन्नति के लिए काम करेंगे। निवर्तमान जिला सचिव सत्यनारायण आचार्य ने आभार ज्ञापित किया। समारोह में बजरंग आचार्य, लक्ष्मण आचार्य, कैलाश आचार्य, सत्यनारायण आचार्य, राघव आचार्य, भगवतीलाल आचार्य की अगुवाई में आचार्य समाज के पदाधिकारियों व बाहर से आये पदाधिकारियो का स्वागत किया।
आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति भीलवाड़ा शाहपुरा के जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने कार्यक्रम में ही अपने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में भैरूलाल आचार्य भीलवाड़ा जिला तथा बद्रीलाल आचार्य कोटडी शाहपुरा जिला देखेंगे। कार्यकारिणी में मूलचंद आचार्य मुख्य संरक्षक, सत्यनारायण आचार्य कोटडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र आचार्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष आचार्य उपाध्यक्ष, खुशीराम आचार्य कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिलाध्यक्ष देव किशन आचार्य की कादी सहना में घोड़ी पर बैठाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा आचार्य समाज के पंचायती नोहरे पर पहुंची। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूपी जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली, युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर, सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, शाहपुरा महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य, शाहपुरा भाजपा नगर मंडल के पूर्व महामंत्री खुशी राम आचार्य भी मौजूद रहे। आचार्य समाज के इस समारोह में नंदकिशोर आचार्य जयपुर अर्जुन बीकानेर विष्णु आचार्य एवं नेमीचंद आचार्य उदयपुर लोकेश आचार्य, चित्तौड़गढ़ रमेश चंद्र एवं गोविंद आचार्य डूंगरपुर हरिवंश तथा जगदीश आचार्य कोटा शाहिद शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले के समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मूलचंद/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।