देवेन्द्र सारस्वत रेड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के राजस्थान स्टेट हैड नियुक्त
बीकानेर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे रेड टेनिस बाॅल क्रिकेट खेल के राष्ट्रीय खेल महासंघ रेड टेनिस बाॅल फैडरेशन इंडिया के जनरल सेक्रेटरी एस अरुण कुमार तमिलनाडु द्वारा फैडरेशन की एक्जीक्युटिव मीटिंग में लिए निर्णयानुसार राजस्थान रेड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन का देवेंद्र सारस्वत काे राजस्थान स्टेट हैड नियुक्त किया गया है। सारस्वत को नेशनल चैम्पियनशिप के लिए राजस्थान स्टेट से टीम सलेक्शन करने और राजस्थान स्टेट लेवल चैम्पियनशिप करने के लिए भी अधिकृत किया गया है।
सारस्वत के राजस्थान स्टेट हैड बनाये जाने पर रेड टेनिस बाॅल क्रिकेट फैडरेशन इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट एम जी दत्तात्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है। सारस्वत ने जल्दी ही अंडर 14, अंडर 16 व सीनियर खिलाड़ियों की विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय रेड टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता करवाने के लिए रोडमैप तैयार करने का आश्वासन दिया है। जिससे राजस्थान स्टेट के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं एशियाई प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।