विकास रथ दे रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए जिले में एलईडी मोबाइल वैन के रूप में विकास रथों का संचालन किया जा रहा है। विकास रथ जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर राज्य सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनसहभागिता को सशक्त बनाया जा रहा है। विकास रथों के माध्यम से दृश्य-श्रव्य साधनों द्वारा योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है, जिससे आमजन को योजनाओं की जानकारी सरल एवं सुगम रूप में प्राप्त हो सके।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को लूणी विधानसभा क्षेत्र में घंटियाला, पोपावास, महादेव नगर ऊल्देड़ा एवं कैरू, भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बावड़ी, नेतड़ा, पुनियों की बासनी, लवेरा खुर्द एवं लवेरा कलां, बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खतियासनी, कोकूण्डा, जालेली दईकड़ा, अकथनी एवं बांवरला तथा ओसियां विधानसभा क्षेत्र में धनारीकलां, नादिया जाजड़ा, नादियां कला एवं हरढाणी में विकास रथ पहुंचेंगे।
इसी प्रकार शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शेरगढ़, सांई, सोईन्तरा, देवीगढ़ एवं हनवन्तनगर, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में शास्त्री सर्कल, पीएनटी सर्कल, महावीर सर्कल, गांधी मूर्ति मेडिकल चौराहा एवं जलजोग चौराहा, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में मण्डोर चौराहा, पन्नालाल गौशाला, बालसमंद काटा, बीएसएफ एवं घोड़ा घाटी रोड तथा सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में राजाराम सर्कल सूरसागर, सूरसागर थाना क्षेत्र, कलवी महाराज आश्रम के पास, रामेश्वर मंदिर के पास चांदपोल एवं चांदपोल गेट के पास विकास रथों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

