विकसित भारत संकल्प यात्रा : जयपुर में आयोजित कैंप बने आकर्षण का केंद्र

विकसित भारत संकल्प यात्रा : जयपुर में आयोजित कैंप बने आकर्षण का केंद्र
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा : जयपुर में आयोजित कैंप बने आकर्षण का केंद्र


जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के अंतर्गत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए गए साथ ही प्रचार वाहनों से केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

2047 मे आत्मनिर्भर भारत के सपने के साथ केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के दूसरे दिन सिविल लाईन जोन क्षेत्र में टीबी सेनेटोरियम व पानी पेच चौराहे पर आयोजित किये गये। दोनों शिविरों के दौरान काफी संख्या में स्थानीय नागरिक शिविरों में आये व हैल्थ चैकअप में 39, आयुष्मान कार्ड योजना में 20, पीएम उज्ज्वला योजनाओं में 20, पीएम स्वनिधि योजनाओं में 20 व जिन लोगों ने संकल्प लिया उस में कुल 50 पंजीकरण हुयें। इन कैंपो के अंदर विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गई। इस दौरान इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आधार अपडेशन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी। इसी के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो की प्रचार वाहनों ने कैम्प स्थल पर आई.ई.सी. के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया ।

इसी प्रकार जयपुर के वार्ड नंबर 93, प्रेम कॉलोनी , रेगरों का बड़ा मोहल्ला, सांगानेर व वार्ड नंबर 89, महावीर नगर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैंप लगाए गए। कैंप में आम लोगो को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, आधार अपडेशन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही हैल्थ चेक अप कैंप भी लगाए गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story