40 दिनों में डूंगरपुर जिले की 353 ग्राम पंचायतों और 74 वार्डों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

40 दिनों में डूंगरपुर जिले की 353 ग्राम पंचायतों और 74 वार्डों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
40 दिनों में डूंगरपुर जिले की 353 ग्राम पंचायतों और 74 वार्डों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा


40 दिनों में डूंगरपुर जिले की 353 ग्राम पंचायतों और 74 वार्डों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा


40 दिनों में डूंगरपुर जिले की 353 ग्राम पंचायतों और 74 वार्डों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा


डूंगरपुर, 14 दिसम्बर (हि. स.)। जिले में 16 दिसम्बर से शुरू होने जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान जिले के सभी 10 ब्लॉक में ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में यह यात्रा पहुंचेगी। यात्रा के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई मोबाइल वैन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 40 दिनों में जिले की 353 ग्राम पंचायतों व 74 शहरी वार्डों में पहुंचेगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं यात्रा के जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर स्वागत समिति की ओर से स्वागत किया जाएगा। उत्सव समिति की ओर से स्वागत गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड संदेश सुनाया जाएगा। विकसित भारत की संकल्प प्रतिज्ञा होगी और इसके बाद लघु फिल्म दिखाई जाएगी। मेरी कहानी, मेरी जुबानी सेगमेंट में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपना अनुभव बताएंगे। सतत कृषि गतिविधियों के तहत ड्रोन प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदर्शन और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की जाएगी। किसानों को नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों और महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। ऑन स्पॉट क्विज का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, पीएम उज्ज्वला के लिए आवेदन, मेरा भारत वॉलिंटियर्स का नामांकन, केसीसी नामांकन, आयुष्मान कार्ड और आईटी आदि का पंजीयन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story