2047 के आत्म निर्भर भारत की नींव है विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर: केन्द्रीय रेल मंत्री

2047 के आत्म निर्भर भारत की नींव है विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर: केन्द्रीय रेल मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
2047 के आत्म निर्भर भारत की नींव है विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर: केन्द्रीय रेल मंत्री


जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। 2047 में देश के हर नागरिक चाहे वह युवा, महिला, कारपोरेट, पत्रकार, इंजिनियर हो विशेषकर युवाओं की सरकार व प्रशासन सहित हर क्षेत्र में निर्णायक भूमिका होगी, इस सपने के साथ ऐसे विकसित भारत की नींव देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी है। उक्त उद्गार केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जयपुर के आदर्श नगर के दशहरा मैदान में नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में व्यक्त किये।

वैष्णव ने कहा कि अब से 10 साल पहले तक मोबाईल फोन सैट के 98 प्रतिशत पुर्जे बाहर से आते थे, लेकिन पिछले दस साल में नरेन्द्र मोदी ने इतनी फैक्ट्री लगवा दी है कि अब मोबाईल के 100 में से 99 पुर्जे भारत में बन रहे हैं । यह संभव हो पाया है मोदी के प्रयासों से जो देश के खजाने की पाई पाई का इस्तेमाल देश के विकास में लगा रहे हैं ।

उन्होने मोबाईल की फैक्ट्री के दौरे का संस्मरण सुनाते हुए बताया कि 12वीं क्लास पास एक बच्ची मोबाईल बनाने की फैक्ट्री में एक बहुत बड़ी मशीन चला रही थी जैसे कोई इंजिनियर चला रहा हो । बिहार के पटना से 100 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली बच्ची ने उन्हें बताया कि ऐसी फैक्ट्री में रोजगार मिलने के बाद अब जब वह गांव में जाती है तो उसका गांव के मुखिया से ज्यादा सम्मान होता है। केन्द्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि ऐसी बालिकाओं की तरह से देश के नागरिकों का व देश का भविष्य तैयार किया जा रहा है।

वैष्णव ने कहा कि पहले लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो 21 तोपों की सलामी दी जाती थी, वे तोपें भी बाहर से बन कर आती थी लेकिन अब चाहे तेजस विमान, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट, गैस की पाईपलाईन, चाहे समुद्री जहाज हो, हर क्षेत्र में देश का पूरा का पूरा चित्र बदल रहा है व कायाकल्प हो रहा है। जयपुर का रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन बन रहा है कि विदेश से आने वाले नागरिक हवामहल के साथ-साथ जयपुर रेलवे स्टेशन भी देखने जायेंगे व उससे भी बड़ी बात है कि हर क्षेत्र में जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है ।

रेलवे मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले केन्द्र सरकार के बजट से राजस्थान में रेलवे के विकास के लिये 682 करोड़ रुपये दिये जाते थे अब राजस्थान को नौ हजार 532 करोड़ रुपये दिये जा रहे है ।

रेलवे के विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से हुई भेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्य सचिव, राजस्व सचिव व रेलवे के अधिकारियों के साथ मिल कर रेलवे के सभी प्रोजेक्ट को तेज गति से चलाने के लिये डबल ईंजन की सरकार का लाभ प्रदेश को हर क्षेत्र को दिलाने के निर्देश दिये हैं ।

उन्होेंने कहा कि मोदी की गारन्टी के कारण पूरे प्रदेश में छोटे 84 रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि जब कोरोना महामारी फैली तब सारी दुनिया हिल गई लेकिन मोदी ने इंजीनियर व वैज्ञानिकों की टीम को लगा कर इसका टीका देश में विकसित करवाया उसी कारण देश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना का टीका निःशुल्क लगा कर करोड़ों जाने बच सकी व अपना देश इस महामारी से उबर सका ।

शुक्रवार को सुबह जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी के मंदिर का दर्शन करने के दौरान जयपुर के विश्वस्तरीय विकास के लिये उनके मन में आये विचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जयपुर में पूरी दुनियां से देशी विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां से जवाहरात, हस्तकला, शिल्प सहित उद्योग धन्धे व सेवा क्षेत्र से जुड़ी अनेक कम्पनियां अनेक वस्तुओं का निर्यात होता है अतः जयपुर के चारों हिस्सों को जोड़ने के लिये रिंग रेलवे विकसित की जाये तो जयपुर का आगामी 40-50 सालों के लिये विकास गति पकड़ सकता है ।

उन्होंने आश्वस्त किया कि इस कन्सेप्ट का माॅडल प्रोजेक्ट तैयार करने के लिये वे प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री, जयपुर सांसद व जयपुर के विधायकों व रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यह प्रोजेक्ट जयपुर के विकास को एक नया आयाम दे सकता है।

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत सरकार ने जितनी भी योजनाएं जन कल्याण बनाई उनकी जानकारी आमजन तक पहुंचे व पात्र व्यक्तियों को हाथों-हाथ लाभ दिया जाये। साथ ही आमजन को सरकारी योजनाओं के प्रति रवैया बदले व जनता के धन से चलने वाली योजनाओं के प्रति सजग हों व उनका लाभ लेकर आर्थिक रूप से संबल प्राप्त कर सकें ।

खर्रा ने कहा कि रेलवे मंत्री ने जिस रिंग रेलवे प्रोजेक्ट पर कार्य करने का आइडिया दिया है, उस दिशा में विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस दिशा में कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा।

उन्होंने समारोह में उपस्थित नागरिकों का आह्वान किया कि 2047 से पहले देश को विकसित भारत बनाने के लिये हम अपनी सक्रिय व रचनात्मक भागीदारी निभायेें ।

जयपुर सांसद राम चरण बोहरा ने कहा कि देश के विकास के लिये पहले नीतियां कमरों में बैठ कर बनती थी लेकिन अब मोदी की गारन्टी के कारण अन्तिम छोर के व्यक्ति के बारे में फीडबैक लेकर देश कर हर क्षेत्र में विकास की योजनाएं बना कर आम जन को लाभ पहुंचाया जा रहा है। वैष्णव ने जयपुर के जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर का निरीक्षण किया व लाभार्थियों से संवाद किया व शिविर की व्यवस्थाओं के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की ।

समारोह के दौरान वैष्णव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला के 51 गैस चूल्हे, स्वनिधि के 1500 लाभार्थियोें को एक करोड़ 70 लाख, जीवन ज्योति बीमा के 125 व सुकन्या समृद्धि योजना के 6 लाभार्थियों को ऋण वितरण पत्र व चैक बांटे ।

कार्यक्रम के दौरान हेरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने समारोह में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, लाभार्थियों व विभिन्न विद्यालयों से सैंकडों की तादाद में आये विद्यार्थियों व युवाओं को 2047 में विकसित एवं आत्म निर्भर भारत बनाने में योगदान के लिए शपथ दिलवाई ।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story