विकसित भारत @ 2047 राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम कल से
जयपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा 15 फरवरी को नेहरु युवा केंद्र संगठन राजस्थान द्वारा विकसित भारत @2047 भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रामबाग सर्किल के एसएस जैन सुबोध कॉलेज में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा होंगे।
विकसित भारत @ 2047 भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में राज्य के 33 जिलों से प्रथम विजेता ही सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गो के युवाओं को भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने और विकसित भारत @ 2047 के द्रष्टिकोण को साकार करने के बारे में अपने विचार साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु एक जनवरी तक 15-29 वर्ष होनी चाहिए। जिला स्तर से राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले विजेता को प्रथम विजेता पुरस्कार एक लाख, दूसरा विजेता पचास हज़ार, तीसरे विजेता 2 प्रतिभागी को पच्चीस हज़ार की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागी ही राष्ट्रीय स्तर भाषण प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।