सांवलियाजी के मंदिर में देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने की पूजा

WhatsApp Channel Join Now
सांवलियाजी के मंदिर में देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने की पूजा


जयपुर/ चितौड़गढ़, 28 दिसंबर (हि.स.)। पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत रविवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर से की। मंदिर पहुंचने पर उन्होंने विधिवत दर्शन किए और भगवान के चरणों में माथा टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में शांति और अनुशासन का माहौल रहा तथा श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह देखने को मिला। मंत्री जोराराम कुमावत के मंदिर आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। दर्शन के बाद मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्री कुमावत का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। पुजारी ने उन्हें चरणामृत और तुलसी का पत्ता दिया गया। इसके बाद उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक परंपराओं का विशेष ध्यान रखा गया और सभी रस्में सादगी के साथ निभाई गईं। इस दौरान देवस्थान मंत्री कुमावत ने इन दिनों श्रद्धालुओं की लगातार बढती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था माकूल रखने के भी निर्देश दिए।

मंत्री जोराराम कुमावत सुमेरपुर से सीधे सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ समर्थक और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। मंत्री ने मंदिर में दर्शन के बाद कुछ समय रुककर मंदिर व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। दर्शन के बाद मंत्री जोराराम कुमावत मेवाड़ कुमावत समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story