देवस्थान मंत्री कुमावत ने की देव दर्शन यात्रा, जसोल धाम, ब्रह्मधाम व नाकोडा में दर्शन कर की पूजा-अर्चना

देवस्थान मंत्री कुमावत ने की देव दर्शन यात्रा, जसोल धाम, ब्रह्मधाम व नाकोडा में दर्शन कर की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
देवस्थान मंत्री कुमावत ने की देव दर्शन यात्रा, जसोल धाम, ब्रह्मधाम व नाकोडा में दर्शन कर की पूजा-अर्चना


जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत एक दिवसीय यात्रा के तहत बालोतरा पहुंचे। कुमावत ने जसोल धाम में जगत जननी राणी भटियाणी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने आसोतरा पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।

मंत्री कुमावत ने आसोतरा में जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन किए। इसके साथ गादीपति सन्त तुलसाराम महाराज का आशीर्वाद लिया। देव दर्शन कार्यक्रम की अगली कड़ी में मंत्री कुमावत विश्व विख्यात जैन तीर्थ नाकोडा पहुंचे। जहां उन्होंने भैरव देव की पूजा अर्चना की। जोराराम कुमावत के मंत्री बनने के बाद पहली बार बालोतरा पहुंचने पर स्वागत किया गया। जसोलधाम पहुंचने पर राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से कुमावत का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story