देवस्थान मंत्री ने दिया कैलादेवी झील का बाड़ा मंदिर के विकास के लिए योजना बनाने का आश्वासन

देवस्थान मंत्री ने दिया कैलादेवी झील का बाड़ा मंदिर के विकास के लिए योजना बनाने का आश्वासन
WhatsApp Channel Join Now
देवस्थान मंत्री ने दिया कैलादेवी झील का बाड़ा मंदिर के विकास के लिए योजना बनाने का आश्वासन


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को विधानसभा में बयाना विधानसभा क्षेत्र में जनमानस के लिए आस्था के केंद्र कैलादेवी झील का बाड़ा मंदिर के विकास को लेकर योजना बनाने का आश्वासन दिया है। देवस्थान मंत्री ने यह आश्वासन प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब देते समय दिया।

विधायक डॉ. ऋतु बनावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में देवस्थान मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र बयाना में राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के तहत 16 मंदिरों एवं पंजीकृत प्रन्यास की सूची सदन में रखी। उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग द्वारा प्रबंधित एवं नियंत्रित मंदिरों में दो राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर एवं एक सुपुर्दगी श्रेणी का मंदिर है। राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी मंदिर कैलादेवी झील का बाड़ा बयाना की कोई कृषि भूमि नहीं है। व्यावसायिक सपंदाओं में मंदिर की नौ दुकानें एवं मेला क्षेत्र में अस्थायी चबूतरे हैं। मंदिर की कोई आवासीय संपदा नहीं है। दूसरा राजकीय आत्मनिर्भर श्रेणी मंदिर उषाजी किला बयाना की अचल संपदा में मंदिर परिसर है। इसके अतिरिक्त देवस्थान विभाग द्वारा नियंत्रित राजकीय सुपुर्दगी श्रेणी का एक मंदिर श्री बृजदूल्हे जी है। इसकी अचल संपदा में मंदिर परिसर है।

देवस्थान मंत्री ने कहा कि मंदिर कैलादेवी झील का बाड़ा बयाना में मेलों में अस्थायी दुकानों की नीलामी से गत पांच वर्ष में कुल 1 करोड़ 61 लाख से अधिक की आय हुई है। इसके अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 46 लाख 36 हजार 232 रूपये, वर्ष 2020-21 (कोविड के कारण मेले का आयोजन नहीं), वर्ष 2021-22 में 36 लाख 67 हजार 50 रूपये, वर्ष 2022-23 में 61 लाख 11 हजार 268 रुपये एवं वर्ष 2023-24 में 17 लाख 27 हजार 682 रुपये की राशि (दिसम्बर 2023 तक) आय के रूप में प्राप्त हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story