देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2024 प्रविष्टिया आमंत्रित
जयपुर, 13 मई (हि.स.)। देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जयपुर प्रांत में महर्षि नारद जयंती पर प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह जयपुर में आयोजित किया जाएगा। गुगल फार्म के माध्यम से जयपुर प्रांत (प्रशासनिक जिले - जयपुर, जयपुर ग्रामीण, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दूदू, कोटपूतली - बहरोड़, डीग, झुंझुनू, सीकर, चूरू, गंगापुर) के सभी पत्रकारों से प्रविष्ठियां आमंत्रित की जा रही है। जयपुर प्रान्त में पत्रकारिता करते हुए राष्ट्रीयता, सामाजिक जीवन, समरसता या पर्यावरण जैसे विषयों को प्रभावी रूप से उठाते रहे हैं। जिसमें वे अपने या किसी साथी पत्रकार का आवेदन भी निश्चित प्रारूप में चयन समिति तक पहुंचा सकते हैं । आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2024 रखी गई है।
पत्रकार द्वारा मार्च 2023 से मार्च 2024 में कवर की गयी न्यूनतम किन्ही एक सर्वश्रेष्ठ स्टोरी के शीर्षक एवम लिंक मांगे गए हैं।इनके चयन के लिए प्रांत स्तर पर इसी क्षेत्र के जानकार, पूर्व में रहे वरिष्ठ संपादक , वर्तमान में कार्य कर रहे सम्मानित व्यक्तियों की एक चयन समिति बनाई गयी है।प्रत्येक सम्मान के लिए प्राप्त प्रविष्टियों में से यह समिति नामों का चयन करेगी। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। उपर दिए लिंक द्वारा अपनी प्रविष्टि भेज सकते है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।