बारह साल मिलेंगे देव गुरु बृहस्पति और दैत्य गुरु शुक्र
जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। आगामी एक मई को गुरु ग्रह मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे वहीं दूसरी ओर 19 मई को शुक्र ग्रह भी अपनी स्वराशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वृषभ राशि में 12 वर्ष के अंतराल के बाद गुरु और शुक्र की युति हो रही है। इसके साथ ही गजलक्ष्मी योग भी बन रहा है।
ज्योतिषाचार्य पंडित बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि जब देवगुरु बृहस्पति और ऐश्वर्य के कारक शुक्र ग्रह जब एक दूसरे के केंद्र भाव में हो, आमने सामने या पहले हों, या पहले, चौथे और सातवें भाव में हो तो गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है। गजलक्ष्मी राजयोग के बनने से कुछ राशियों के लिए समय बेहद लाभदायक रहने वाला है। इन राशियों के लिए धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे
इन राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि-
मेष राशि के जातकों को गजलक्ष्मी राजयोग से लाभ प्राप्ति की संभावना बनती दिख रही है। मेष राशि के जातकों को आर्थिक क्षेत्र में लाभ के साथ आय के नए स्रोत भी प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान आप अपने खर्चों पर भी नियंत्रण करेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेगा और मेहनत के अनुरूप ही फल प्राप्त होगा। व्यापार क्षेत्र में भी लाभ मिलने की संभावना है।
सिंह राशि- गुरु और शुक्र की युति से विशेष लाभ प्राप्त हो सकते हैं। गजलक्ष्मी राजयोग के निर्माण से आय के नए स्रोत प्राप्त होने की संभावना है। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी। परिवार में भी खुशनुमा माहौल रहेगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ काफी अच्छा समय बिताएंगे। व्यापार क्षेत्र में भी आपको लाभ की संभावनाएं दिख रही हैं। आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि-
गजलक्ष्मी राजयोग से कर्क राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। गुरु और शुक्र की युति से आपको आर्थिक क्षेत्र में विशेष लाभ मिलने वाला है। आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि प्रेम संबंधी मामलों में परिणाम आपके पक्ष में रहेगा। जातकों को आमदनी के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। आपका जो धन काफी समय से रुका हुआ है वह भी वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य के दृष्टि से भी यह समय आपके लिए उत्तम रहने वाला है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।