देव दिवाली बुधवार काे : मंदिरों में सजेंगी दीपमालाएं, कार्तिक स्नान व पंचतीर्थ होंगे संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
देव दिवाली बुधवार काे : मंदिरों में सजेंगी दीपमालाएं, कार्तिक स्नान व पंचतीर्थ होंगे संपन्न


जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। कार्तिक पूर्णिमा को भगवान विष्णु के बैकुंठ धाम पहुंचने के उपलक्ष्य में बुधवार को देव दिवाली मनाई जाएगी। मंदिरों व घरों में दीपदान किया जाएगा। दीपमालाएं सजाई जाएंगी। इसके साथ ही पर्व पुंज कार्तिक स्नान और पंचतीर्थ स्नान संपन्न होंगे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ेगी। उधर गलता जी में श्रद्धालुओं का मेला भरेगा। अलसुबह से लेकर दोपहर तक स्नान करने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां उमड़ेंगे। स्नान के बाद श्रद्धालु मंदिर के दर्शन करेंगे। संध्या में तीर्थ के घाट पर दीपदान करेंगे।

परकोटा गणेश मंदिर में देव दिवाली पूर्णिमा महोत्सव पर होंगे विशेष आयोजन

कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदी में स्नान करते हैं। इस कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर महंत अमित शर्मा के सानिध्य मे प्रथम पूज्य का गुनगुने जल से अभिषेक कर नवीन चोला धारण करवाकर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी । प्रथम पूज्य को गजक,, खिचड़ा, गुड, तिलकुटा, खीर, पंच मेवा, तिलपट्टी, मुंंगफली, रेवड़ी, ऋतुफल व शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा । 108 दीप प्रज्वलित कर प्रथम पूज्य की महाआरती होगी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story