जैसलमेर में ‘डेजर्ट वॉरियर्स–बीएसएफ मैराथन’ का आयोजन, 2800 धावकों ने लगाई दौड़

WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर में ‘डेजर्ट वॉरियर्स–बीएसएफ मैराथन’ का आयोजन, 2800 धावकों ने लगाई दौड़


जैसलमेर, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारत–पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पिक डायनेमिक्स स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में “डेजर्ट वॉरियर्स–बीएसएफ मैराथन” का आयोजन किया गया। देशभक्ति, फिटनेस और खेल भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जवानों और देशभर से आए धावकों सहित कुल 2800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मैराथन 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन) की तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। तीनों श्रेणियों की दौड़ को बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग, जैसलमेर सेक्टर के डीआईजी महेश कुमार नेगी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजन का उद्देश्य सीमांत क्षेत्र जैसलमेर की पहचान, गौरव और सुरक्षा बलों की वीरता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना तथा देश-विदेश तक फिटनेस का संदेश पहुंचाना रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग और दूरी के अनुसार विजेताओं को कुल 29 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

मैराथन के साथ-साथ बीएसएफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें जेज बैंड, पाइप बैंड और ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को आकर्षित किया। बीएसएफ फ्रंटियर जोधपुर के आईजी एम.एल. गर्ग ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करते हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा में बीएसएफ चौबीसों घंटे सतर्क है और इसमें स्थानीय नागरिकों का सहयोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने फिट रहने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मैराथन जैसे आयोजन रक्षा बलों और आम नागरिकों को एक साथ जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

Share this story