परमाणु नगरी पोकरण से मरू महोत्सव का आगाज बुधवार को
जैसलमेर , 20 फ़रवरी (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर ख्याति प्राप्त मरू महोत्सव-2024 का आगाज परमाणु नगरी पोकरण में बुधवार को नेपालेश्वर महादेव मन्दिर में आरती के साथ होगा।सालमसागर तालाब से भव्य शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहुंचेगी।
उपखण्ड अधिकरी पोकरण गोपाल परिहार ने बताया कि मरू महोत्सव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मरू महोत्सव को लेकर पोकरण क्षेत्र के आमजन में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित होगे। जिसमें लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफा बांधो प्रतियोगिता, मिस्टर पोकरण एवं मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि सांय छह बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक सेलिब्रिटी द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में शाम को लोहारकी गांव में आयोजित स्प्रीचुअल सागा कार्यक्रम में साधो बैण्ड, स्वाती मिश्रा (राम आयेंगे) द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेंगी। वहीं तेरहताली नृत्य एवं लोक कलाकारों द्वारा बाबा रामदेव के भजनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान आने वाले सभी पर्यटकों के लिए बैठक की उचित व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।