जमीन की नीलामी रोकने व मनरेगा जांच की मांग को मोबाइल टावर पर चढ़ा उपसरपंच

जमीन की नीलामी रोकने व मनरेगा जांच की मांग को मोबाइल टावर पर चढ़ा उपसरपंच
WhatsApp Channel Join Now
जमीन की नीलामी रोकने व मनरेगा जांच की मांग को मोबाइल टावर पर चढ़ा उपसरपंच


जमीन की नीलामी रोकने व मनरेगा जांच की मांग को मोबाइल टावर पर चढ़ा उपसरपंच


शाहपुरा, 12 मार्च (हि.स.)। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को पीपलूंद के सरपंच की मनमानी से नाराज उपसरपंच मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उपसरपंच ने पीपलूंद की बेशकीमती जमीन की नीलामी रोकने, पंचायत कोरम की बैठक नहीं होने, मनरेगा में किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।

मोबाइल टावर पर बैठे उपसरपंच सावन टांक ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के अंदर आबादी भूमि कि जो नीलामी की विज्ञप्ति जारी की गई थी उसको तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए, नरेगा योजना के अन्दर हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की जाए, पिछले कई वर्षों से ग्राम पंचायत कोरम की बैठक नहीं होने, बेवजह झुठे मुकदमों में फंसाने की भी जांच कि जाएं। पिछले कई दिनों से उपसरपंच पंचायत की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करके व ज्ञापन देकर उपखंड तथा जिला प्रशासन से अपनी गुहार लगा चुके है। सैकड़ों काश्तकारों के साथ वो प्रदर्शन कर सरपंच के कार्यकाल की जांच की मांग कर चुके है। इस दौरान टांक ने ग्राम पंचायत के अंदर आबादी भूमि की नीलामी को निरस्त करने, कोरम की बैठक आयोजित नहीं करवाने, पंचायत के रिकॉर्ड और नरेगा योजना में पंचायत के कार्यों की जांच करवाने की मांग रखी।

उल्लेखनीय है कि इतना होने के बाद उपसरपंच को 7 मार्च को सरपंच वेदप्रकाश खटीक द्वारा मानहानि का नोटिस भी दिया गया था। सरपंच भाजपा का जिला महामंत्री भी है तथा उप सरपंच का आरोप है कि राजनीतिक प्रभाव से सरपंच उसे आये दिन धमकियां देकर परेशान कर रहा है।

आज टाॅवर पर चढ़ने के बाद जहाजपुर तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा और पंचायत समिति विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस के अधिकारी टांक को टावर से नीचे उतारने के लिए समझाईश करते रहे पर वो सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गया है।

गौरतलब है कि उपसरपंच सावन टांक के नेतृत्व में एक मार्च को शाहपुरा मे जिला कलेक्टर, ओर जहाजपुर में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया गया था कि ग्राम पंचायत पीपलूंद की आ.न. 2283/1 व 2283/2 को ग्रा.पं. वर्तमान सरपंच जबरदस्ती बिना ग्रामवासियों की सहमति के और वार्ड पंचों को गुमराह करके पंचायत में प्रस्ताव लेकर के भुखण्डों के नीलामी की जा रही है। इससे सम्पूर्ण ग्राम पंचायत आहत है। 28 फरवरी को ग्राम. पीपलून्द मे रात्री को स्थान गोपीनाथ मंदिर के यहां सभी इकट्ठे हुये थे जिसमे सभी ग्राम पंचायत के समस्त वार्डपंच, पुर्व सरपंच और मान्यवरों के उपस्थिती में एक स्वर से प्रस्ताव लिया गया की भूखण्डों की नीलामी किसी भी कीमत पर नहीं होगी। 29 फरवरी को ग्राम पंचायत में जाकर के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आपत्ती भी दर्ज करवा दी गई है। इस दौरान वार्ड पंच दुर्गा देवी, भूरी देवी, दुर्गा देवी टांक, नियाली देवी, राधा देवी, लादू सहित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story