उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आसींद में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस समारोह में की शिरकत

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आसींद में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस समारोह में की शिरकत


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आसींद में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस समारोह में की शिरकत


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आसींद में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस समारोह में की शिरकत


भीलवाड़ा, 4 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण और देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा की।

विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त कर धर्म, सत्य और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने समाज और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अतुलनीय कार्य किए। दीया कुमारी ने समाज में सद्भाव और समरसता बढ़ाने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और श्रद्धालुओं को उनके गुणों को आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने भगवान श्री देवनारायण की जयंती पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को राज्य सरकार के आगामी बजट में शामिल कर शीघ्र अमल में लाया जाएगा। इसके तहत प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, और लाइट डेकोरेशन के कार्यों को मंजूरी दी गई। साथ ही, देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की स्थापना की घोषणा की, जिससे क्षेत्र की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भगवान श्री देवनारायण को लोक देवता और समाज सुधारक बताते हुए उनके गौ-रक्षा और कुरीतियों के विरुद्ध योगदान का उल्लेख किया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने अच्छाई और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, आसींद विधायक जब्बर सिंह, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, और कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भगवान श्री देवनारायण के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में पंजाब के पूर्व राज्यपाल वी.पी. सिंह, जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश मेहरा सहित कई गणमान्य नागरिक और हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

Share this story