नगर निगम ग्रेटर का रामोत्सव कार्यक्रम : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जेकेके में की रामभजन प्रतियोगिता में शिरकत
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा जवाहर कला केन्द्र के मुक्ताकाशीय मंच पर आयोजित रामभजन प्रतियोगिता में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की और प्रतियोगियों द्वारा गाये गए श्रीराम के भजनों का आनंद लिया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रभु के भजन सुनकर मन को शांति मिली। इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रभु श्रीराम हमारे आस-पास ही कहीं हैं। यह एक अनोखी और सुखद अनुभूति थी। कार्यक्रम में जयपुर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यकम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भी वितरण किए गए। कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर भी उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस रामोत्सव के अन्तर्गत निगम द्वारा रामलला से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।