उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अलवर भाजपा कार्यालय में किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन
अलवर, 22 मार्च (हि.स.)। राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को अंबेडकर नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर मीडिया सेंटर का उद्धघाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के शासन काल में राजस्थान की महिलाओं, युवाओं, उद्योगपतियों और किसानों ने दर्द झेला है, लेकिन अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की आज महिलाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता में खुशी की लहर है की केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जैसा योग्य और विकास के लिए काम करने वाला नेता उनका प्रतिनिधित्व संसद में करेगा।
इस मौके पर विधायक तिजारा महत बालकनाथ, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संजय नरूका, ज्ञानदेव आहूजा, धर्मवीर शर्मा, जयराम, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता, कलस्टर प्रभारी निर्मल सैनी, जले सिंह, आनंद बेनिवाल, सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।