पीएनबी बैंक के घायल कैशियर से मिल उपमुख्यमंत्री जानी कुशलक्षेम

पीएनबी बैंक के घायल कैशियर से मिल उपमुख्यमंत्री जानी कुशलक्षेम
WhatsApp Channel Join Now
पीएनबी बैंक के घायल कैशियर से मिल उपमुख्यमंत्री जानी कुशलक्षेम


जयपुर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को मणिपाल अस्पताल पहुंचकर पीएनबी बैंक डकेती प्रयास को अपनी बहादुरी से विफल करने वाले एवम् इस दौरान गोलियां लगने से घायल हुए कैशियर नरेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने घायल कैशियर की हौसला अफजाई करते हुए उनकी बहादुरी एवं साहस की सराहना की। उन्होंने डॉक्टर्स से भी घायल कैशियर के स्वास्थ्य के संबंध में रिपोर्ट ली।

उपमुख्यमंत्री ने इस दौरान घायल कैशियर नरेंद्र सिंह के परिवारजनों से भी मुलाकात की एवं उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने परिवारजनों से कहा की घायल नरेंद्र ने बहुत बड़ी बहादुरी का परिचय देते हुए डकैतों से मुक़ाबला किया है और बैंक डकैती को विफल किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की और से हर संभव मदद घायल नरेंद्र और उनके परिवार जनों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस दौरान नरेंद्र सिंह के परिवारजनों ने भी उपमुख्यमंत्री द्वारा उपलब्ध करवाई गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि पीएनबी बैंक लूट का प्रयास मामला शुक्रवार सुबह का है। इस मामले में पुलिस ने भरतसिंह और मनोज मीणा को पकड़ लिया था और उनके लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ में नित नए खुलासे हो रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story