जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल बना वैश्विक ब्रांड: दीया कुमारी

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल बना वैश्विक ब्रांड: दीया कुमारी


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आज एक ब्रांड बन चुका है, जो जयपुर के लिए गर्व और खुशी का विषय है।

दीया कुमारी ने कहा कि यह फेस्टिवल वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है और देश-विदेश से बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी इसमें भाग लेने आते हैं। यहां केवल पुस्तकों पर चर्चा नहीं होती, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान भी देखने को मिलता है। फेस्टिवल के दौरान शहर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story