गणतंत्र दिवस: संभागों-जिला मुख्यालयों पर डिप्टी सीएम, केबिनेट एवं राज्य मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर गणतंत्र दिवस समारोह -2024 के मुख्य समारोह के अवसर पर विभिन्न संभागों एवं जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण के लिए उप मुख्यमंत्रियों, केबिनेट मंत्रियों एवं राज्य मंत्रियों को अधिकृत किया है।
आदेश के अनुसार उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दूदू जिले में तथा उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा झुंझुनू जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री किरोड़ी लाल दौसा जिले में, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह जोधपुर जिले में, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सवाई माधोपुर जिले में तथा स्कूल एजुकेशन मंत्री मदन दिलावर कोटा जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल टोंक जिले में, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल जालौर जिले में, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत अजमेर जिले में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ब्यावर जिले में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा बीकानेर जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के अवसर पर पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत पाली जिले में, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले में, राजस्व एवं उप निवेशन मंत्री हेमन्त मीणा प्रतापगढ़ जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
इसी प्रकार वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा अलवर जिले में, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोतम कुमार चित्तोड़गढ़ जिले में, नगरीय विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा सीकर जिले में तथा ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर बूंदी जिले में ध्वजारोहण करेंगे।
सिरोही जिले में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, नागौर जिले में सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार, भीलवाड़ा जिले में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह, बाड़मेर जिले में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई तथा भरतपुर जिले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ध्वजारोहण करेंगे।
आदेश के अनुसार शेष संभाग मुख्यालयों पर संभागीय आयुक्त तथा जिला मुख्यालयों पर जिला कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।