उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की गुरु गोबिंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार की पूजा-अर्चना
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में गुरु की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने जयपुर के सिटी पैलेस में विराजमान गुरु की ऐतिहासिक तलवार की भी पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी। इसके बाद शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त और सिटी पैलेस कला एवं संस्कृति के ओएसडी रामू रामदेव भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर यह तलवार सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में आगंतुकों, पर्यटकों और आमजन के दर्शन के लिए रखी गई है।
गौरतलब है कि गुरु गोबिंद सिंह ने कुछ समय नाहन (सिरमौर जिला, हिमाचल प्रदेश) में व्यतीत किया था। तब नाहन छोड़ते समय उन्होंने अपनी निजी तलवार तत्कालीन शासक को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की थी। राजमाता पद्मिनी देवी जो कि नाहन से हैं, कुछ वर्ष पहले तलवार को जयपुर लेकर आई थीं। तब से इस तलवार की सिटी पैलेस में नित्य पूजा-अर्चना की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।