उपमुख्यमंत्री बैरवा रविंद्र मंच पर करेंगे प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित

उपमुख्यमंत्री बैरवा रविंद्र मंच पर करेंगे प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री बैरवा रविंद्र मंच पर करेंगे प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित


जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। नानाजी की हवेली स्थित इस्लामी सेंटर में एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स संस्था की ओर शुक्रवार को रवींद्र मंच पर देश-भर के प्रतिभाशाली लोगों को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री मंत्री प्रेमचंद बैरवा सम्मानित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि एएमपी की ओर से हाई स्कूल,कॉलेज के छात्रों के लिए चौथी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें जेईई,नीट और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को चुना गया। जिसके चलते शुक्रवार को जयपुर के रविंद्र मंच पर प्रतिभा सम्मेलन में भाग लेने के लिए देशभर के सौ से अधिक शहरों से जानी-पहचानी तीन सौ हस्तियां शिरकत करने पहुंचेगी। इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा रहेंगे। उनके द्वारा देशभर से आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि एएमपी पिछले 16 वर्षों से अधिक समय से मुस्लिम स्टूडेंट के लिए शिक्षा रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है अब तक कई हजार स्टूडेंट्स को नौकरी मुहिया करवाई जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story