जोधपुर के दस विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी

जोधपुर के दस विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी
WhatsApp Channel Join Now
जोधपुर के दस विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग के लिए मतदान दलों की रवानगी


जोधपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। 18वीं लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को होगा। जोधपुर संभाग की चार सीटों सहित प्रदेश के 13 जिलों में शुक्रवार को मतदान कराया जाएगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आज सुबह दो शिफ्टों में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि कल मतदान है और इसके लिए आज मतदान दलों को रवाना किया गया है। दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग दल रवाना किए गए है। जिनमें पहले दूरदराज की विधानसभा क्षेत्र फलोदी, ओसियां, भोपालगढ़, लूणी आदि के पोलिंग दलों को पहले रवाना किया गया है। जबकि दूसरी शिफ्ट में शेष विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग दल रवाना कर दिए गए है। तकरीबन 15 हजार 550 कार्मिक है, जिसमें पुलिस माइक्रो ऑजर्वर शामिल है। पोलिंग दलों को पूरा मटेरियल दे दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जहां मतदाताओं के संख्या ज्यादा है या लाइनें ज्यादा रहती है उसके लिए भी अलग से कार्मिकों को लगाया गया है। पोलिंग दलों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो मसलन खाने पीने और बूथ में ठहरने के लिए अच्छे से इंतजाम किये गये है। सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। इसमें कोई संशय नहीं कि इस बार मतदान पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण माहौल में होगा।

भीतरी शहर में सफाई के साथ बल्लियां लगनी शुुरू :

विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के मद्देनजर साफ सफाई करवाई गई है साथ ही बल्लियां लगाने का काम शुरू हो चुका है, जोकि आज शाम तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

पोस्टर बैनर हटाने का काम जारी :

शहर क्षेत्र में प्रत्याशियों के पोस्टर बैनरों को हटाने का काम आज तेजी पर रहा। विभिन्न मार्गों पर बड़े बड़े होर्डिंग पोस्टर लगे है। जिसे प्रशासन की तरफ से हटाया गया है।

शेखावत मिले अधिवक्ताओं से :

लोक सभा चुनाव का भोंपू प्रचार कल समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की तरफ से आज से डोर टू डोर प्रचार किया जा रहा है। प्रत्याशी अपने अपने समर्थन में मत एवं समर्थन मांग रहे है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह शेखावत सुबह पुराना हाईकोर्ट पहुंचे। यहां पर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगने के साथ भोळावण दी। अधिवक्ताओं द्वारा उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

शेखावत ने बताया कि उन्होंने अपने से सीनियर और जूनियर अधिवक्ता मित्रों से मुलाकात की है और उन्हें भोळावण दी है। उनके व्यक्तिगत संबंधों को ताजा करने एवं जिम्मेदारी देने के लिए मुलाकात की गई है। इन लोगों से उनका पारिवारिक एवं स्नेह का रिश्ता रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story