एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक

एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
एसीएस होम ने ली गृह रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक


जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनन्द कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा विभाग से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण, उप महासमादेष्टा प्रथम, निदेशक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, उप महासमादेष्टा द्वितीय, संयुक्त शासन सचिव गृह ग्रुप-7 विभाग एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह द्वारा विभागीय कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान गृह रक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों के अलग अलग बिंदुओं की जानकारी हासिल कर फीडबैक लिया। विभाग की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने लोकसभा चुनाव के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story