कोहरे की आगोश में अलवर, वाहनों की थमी रफ्तार
अलवर, 29 दिसंबर (हि.स.)। शहर में रात भर सड़क और आसमान में घना कोहरा छाने के चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी दिखाई दी और जन जीवन अस्त व्यस्त रहा।
घने कोहरे से हाईवे व व्यस्त रोड पर एक्सीडेंट का खतरा अधिक होता है। इस कारण वाहन चालकों को कोहरे में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कों पर वाहन रेंगकर चल रहे है। कोहरा अधिक होने के कारण लोग अलाव का सहारा ले रहे है।
इसके अलावा सड़कों पर कोहरा रहने से सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों की भी संख्या कम हो गई है। कोहरे के कारण सर्दी का असर बढ़ चुका है। आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है। वैसे दिसंबर माह खत्म होने वाला है। अब नए साल के आने की तैयारी है। इस बार अभी तक सर्दी का असर कम रहा था। अभी दिन में मौसम साफ रहता है और सुबह और शाम को कोहरा हो जाता है। लेकिन अभी मौसम फसलों के अनुकूल बना हुआ है ।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।