वेतन व बोनस की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जोधपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान स्टेट रोडवेज एंपलॉइज यूनियन के बैनर तले मंगलवार को रोडवेज कर्मियों ने बकाया वेतन व बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सेवारत कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि दीपावली जैसे पर्व पर भी रोडवेज वेतन देने को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है। वेतन दिए जाने के नाम पर टरकाया जा रहा है। अभी तक कर्मचारी शांत हैं। यदि कर्मचारी आक्रोशित हो गए तो आने वाले दिनों में इसका असर चुनावों में दिखेगा। रोडवेज को आगे विकास के पथ पर ले जाने के लिए कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन रोडवेज प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार ने कई योजनाओं में फ्री स्कीम चला रखी है, लेकिन इस फ्री टिकट का पैसा रोडवेज के खाते में नहीं आ रहा है। परीक्षार्थियों को फ्री, महिलाओं को राखी सहित विभिन्न पर्व पर फ्री यात्रा, टिकट में रियायत सहित अन्य श्रेणियों में छूट दे रखी है। यह राशि हर माह रोडवेज के खाते में आनी चाहिए लेकिन आ नहीं रही है। पहले यह फ्री नहीं था तो हर माह रोडवेज कर्मचारियों को तनख्वाह समय पर मिल जाती थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।