अलवर में रोडवेज कर्मचारियों ने फूंका विधायक यूनुस खान का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
अलवर में रोडवेज कर्मचारियों ने फूंका विधायक यूनुस खान का पुतला


अलवर, 26 जुलाई (हि.स.)। पूर्व परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार व वर्तमान विधायक यूनुस खान द्वारा राजस्थान रोडवेज के खिलाफ दिए गए बयानों के विरोध में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की ओर से शुक्रवार को केंद्रीय बस स्टैंड पर विधायक यूनुस खान का पुतला फूंका गया।

इस दौरान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे से जुड़े कर्मचारियो व पदाधिकारियो द्वारा केंद्रीय बस स्टैंड पर विधायक यूनुस खान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। इसके बाद विधायक यूनुस खान का पुतला फूंका। संयुक्त मोर्चे के संयोजक हरिओम चुग ने बताया कि पूर्व परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार वह वर्तमान विधायक यूनुस खान द्वारा लोक परिवहन बसों की वकालत की गई और रोडवेज निगम को बंद करने का प्रस्ताव रखा था। इसको लेकर राजस्थान के सभी रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय आह्वान के तहत आज अलवर बस स्टैंड पर विधायक का पुतला दहन किया है। अगर भविष्य में भी उनके द्वारा इस तरह की बयान बाजी की गई तो उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है। इस दौरान अनेक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story