भिवाड़ी औऱ नीमराना की घटनाओं से अलवर के व्यापारियों में भय, एसपी से गश्त बढ़ाने की मांग
अलवर, 9 सितंबर (हि.स.)। भिवाड़ी में ज्वेलर्स हत्याकांड औऱ नीमराना में रंगदारी के लिए होटल में फायरिंग की घटना से अलवर के व्यापारियों में भय व्याप्त हैं। व्यापारी सोमवार दोपहर मिनी सचिवालय में एकत्र हुए। व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को ज्ञापन दिया। अलवर जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि व्यापारियों के साथ हो रही चोरी, मारपीट, लूट जैसी घटनाओं से व्यापारी दहशत में हैं।
व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जिस प्रकार से लूट, चोरी जैसी घटनाएं हो रही है, उसे राेकने में पुलिस बिल्कुल नाकाम दिखाई दे रही है। पुलिस का भय बदमाशों में बिल्कुल भी नही रहा है। अभी कुछ दिन पहले अलवर शहर के मुख्य बाजार से शुभम ज्वेलर्स के यहां से सोने के आभूषण चोर चोरी कर ले गये। घटना के बाद से आजतक पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई। भय के कारण आज व्यापारी वर्ग अपना व्यापार ठीक से नहीं कर पा रहे है। व्यापारियों ने एसपी से बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाने औऱ शाम 6 से रात 9 बजे तक हथियार बंद जवान मुख्य मार्गों पर तैनात करने कि मांग की हैं। उन्होंने बताया कि शाम के समय व्यापारी अपने पूरे दिन की कमाई को घर पर ले जाने तक से डरता है। अगर सुरक्षा व्यवस्था ठीक तरीके से नही की गयी तो व्यापारी वर्ग बैठक कर कठोर कदम उठायेगा। इस अवसर पर दीपक गर्ग, बिहारी पाराशर, रवि जुनेजा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।