छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाले शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग
डूंगरपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर जिले के साबला ब्लॉक के एक शिक्षक तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है। शिक्षक पर अपने विद्यालय की छात्रा को साेशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है।
विधायक ने पत्र के माध्यम से बताया कि पिछले दिनों साबला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीछा के शिक्षक द्वारा विद्यालय की छात्रा को अश्लील व गलत मैसेज भेजने के मामले को लेकर पूरा क्षेत्र आक्रोशित है। विधायक ने कहा कि जब उक्त विषय की जानकारी अभिभावकों को मिली तो तत्काल स्कूल प्रशासन को सुचना दी, पर स्कूल प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व में भी डूंगरपुर जिले में एक अध्यापक द्वारा स्कूली छात्राओं को अपनी हवस का शिकार बनाया गया था परन्तु निलम्बन से ज्यादा कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय व कानूनी कार्रवाई नहीं होने से ऐसे शिक्षकों को डर कम है। विधायक ने कहा कि यह कृत्य घृणित है तथा एक सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। आज गुरू एवं शिष्य का रिश्ता गुरुकुल काल से पवित्र माना जाता है लेकिन ऐसी हरकतों से पूरा समाज दुखी है। विधायक ने शिक्षा मंत्री से शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष व्यास / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।