नर्सिंग अधिकारियों का निलंबन रद्द करने की मांग, ज्ञापन सौंपा

नर्सिंग अधिकारियों का निलंबन रद्द करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
नर्सिंग अधिकारियों का निलंबन रद्द करने की मांग, ज्ञापन सौंपा


जोधपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दो दिन पहले एसएमएस अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान तीन नर्सिंग अधिकारियों को निलंबित किया गया था। यह निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर अध्यक्ष जगदीश जाट के नेतृत्व में एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया।

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के शहर अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी पूर्व सूचना अनुसार अवकाश पर थे और अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में नदारद बताया। इसलिए इनका निलंबन रद्द किया जाए। ज्ञापन के दौरान साबिर खान, अनिल विश्नोई, पवन सिंह, बीरबल मीणा आदि पदाधिकारी साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story