डेल्टा जयपुर ने जीता इंटरनेशनल हाई गोल मैच
जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान पोलो क्लब में शनिवार को इंटरनेशनल हाई गोल मैच खेला गया। मैच हर्लिंगम 1875 लंदन और डेल्टा जयपुर के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम डेल्टा जयपुर ने हर्लिंगम 1875 लंदन को 6-5 के स्कोर से हराया। जॉर्ज मेरिक को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब मिला। इस अवसर पर गज सिंह और डेल्टा फाउंडेशन की चेयरपर्सन, डॉ ऐश्वर्या पालीवाल मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विजेता टीम से अभिमन्यु पाठक ने 3 गोल, शमशीर अली ने 2 गोल, और कुलदीप सिंह राठौड़ ने 1 गोल किया। टीम में एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ऑफ जयपुर भी शामिल रहे। वहीं टीम हर्लिंगम 1875 लंदन के लिए क्रिस मैकेंजी ने 2 गोल किए। वहीं कियान हॉल, गौंची बरनाल और जॉर्ज मेरिक ने एक-एक गोल किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।