चार जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन
जैसलमेर, 1 जनवरी (हि.स.)। रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के रेवाडी-रींगस-फुलेरा रेलखण्डों के मध्य अटेली यार्ड में चार जनवरी को समपार फाटक पर एलएचएस बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा चार जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।