मुख्यमंत्री से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर दी होली की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर दी होली की शुभकामनाएं
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर दी होली की शुभकामनाएं


मुख्यमंत्री से गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर दी होली की शुभकामनाएं


जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को पशुपालन मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के नेतृत्व में गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उन्हें साफा पहनाकर मुंह मीठा करवाया।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि एमबीसी वर्ग के आरक्षण सहित सभी मुद्दों के संरक्षण तथा सुरक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इस दौरान विधायक दर्शन सिंह, उदयलाल भडाणा, गुर्जर आरक्षण संरक्षण समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं जगवीर छाबा भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story