डीजीपी से मिला राजस्थान आबकारी संघ व अन्य प्रशासनिक सेवा संघ का प्रतिनिधि मंडल

WhatsApp Channel Join Now
डीजीपी से मिला राजस्थान आबकारी संघ व अन्य प्रशासनिक सेवा संघ का प्रतिनिधि मंडल


जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान आबकारी संघ व राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय आकर पुलिस महानिदेशक यूआर साहू को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में दर्ज मामले की जांच दूसरे जिले के निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने के लिये निवेदन किया गया।

आबकारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में दर्ज मामले में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ के तीन कार्मिकों कांस्टेबल दयाराम व धर्मवीर एवं जमादार प्यारेलाल को सह अभियुक्त मानकर गिरफ्तार किया जा चुका है। जिला आबकारी अधिकारी हनुमानगढ़ संजीव पटवारी द्वारा प्रकरण में पूर्ण सहयोग एवं नियम अनुसार वांछित कार्रवाई करते हुए तथ्यात्मक रिपोर्ट आबकारी आयुक्त उदयपुर को भिजवा दी गई थी। तीनों कार्मिकों को निलंबित किया जा चुका है।

आबकारी थाने का प्रभारी प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल होता है। जिनका पर्यवेक्षण जिला आबकारी अधिकारी द्वारा किया जाता है। इस मामले में द्वेषतावश संजीव पटवारी को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। उनका पक्ष सुने बिना अवांछित फल प्राप्ति के लिए अभियुक्त बनाने की धमकी दी जा रही है।

इस वजह से विभाग में मनोबल गिरकर कार्यालय का सामान्य कार्य भी किया जाना मुश्किल है। इन सभी बातों को डीजीपी के समक्ष रख प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि प्रकरण की जांच हनुमानगढ़ से बाहर के किसी निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवा कर न्याय दिलवाएँ।

ज्ञापन देने वालों में राजस्थान आबकारी सेवा संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, राजस्थान राज्य अन्य प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा व सचिव नवरेखा गुप्ता, आबकारी सेवा संघ के मनीष पारीक, आशीष स्वामी, प्रिस दीप कौर व मांगीलाल, कमल सिंह, अमरसिंह व विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story